अधिकारियों को बिना बताए पंजाब दबिश देने गए पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:00 IST2020-12-27T22:00:02+5:302020-12-27T22:00:02+5:30

Policemen suspended for punishing Punjab authorities without informing authorities | अधिकारियों को बिना बताए पंजाब दबिश देने गए पुलिसकर्मी निलंबित

अधिकारियों को बिना बताए पंजाब दबिश देने गए पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडा, 27 दिसंबर आला अधिकारियों को बिना बताए पंजाब में दबिश देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ने रविवार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उप-निरीक्षक जितेंद्र बालियान, उप- निरीक्षक सोनू शर्मा व कांस्टेबल संत कुमार धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब गए जबकि इन लोगों ने पंजाब में दबिश देने के लिए आला अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक थी, इसके बावजूद भी ये लोग उसे पंजाब से नोएडा लाए। बाद में उसे छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत आरोपी ने पुलिस के आला अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि जांच में यह बात पाई गई कि पुलिसकर्मियों ने बिना अनुमति के पंजाब में दबिश दी, तथा हाईकोर्ट के गिरफ्तारी पर रोक के बावजूद भी आरोपी को पकड़कर नोएडा ले आए।

उन्होंने बताया कि जांच मे पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्रीपर्णा गांगुली ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen suspended for punishing Punjab authorities without informing authorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे