दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी को पीटा गया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 00:49 IST2021-02-13T00:49:04+5:302021-02-13T00:49:04+5:30

Policeman beaten at Delhi's Tiki border | दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी को पीटा गया

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी को पीटा गया

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया जो वहां लापता किसानों के पोस्टर लगाने गया था।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जितेंद्र राणा नामक पुलिसकर्मी नांगलोई थाने में तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि राणा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए थे जिनके पोस्टर लगाने के लिए राणा टीकरी बॉर्डर गए थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman beaten at Delhi's Tiki border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे