मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने जब्त किया 2.70 करोड़ रुपये कीमत का गांजा, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:05 IST2021-06-01T20:05:58+5:302021-06-01T20:05:58+5:30

Police seized ganja worth Rs 2.70 crore in Madhya Pradesh's Morena, two arrested | मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने जब्त किया 2.70 करोड़ रुपये कीमत का गांजा, दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने जब्त किया 2.70 करोड़ रुपये कीमत का गांजा, दो गिरफ्तार

मुरैना (मप्र), एक जून मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक से करीब 2.70 करोड़ रुपये कीमत का 1,350 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित शाक्यवार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को एबी रोड पर जिले के बानमोर कस्बे के पास तलाशी में एक ट्रक से 1,350 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के पंजीयन नंबर वाला यह ट्रक ओडिशा से आ रहा था तथा आगरा की ओर जा रहा था। तभी गुप्त सूचना मिलने पर इस ट्रक को रोक लिया गया।

एसपी ने बताया कि ट्रक की तलाशी में स्टेशनरी के पैकेटों के नीचे छिपा हुआ गांजा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले के निवासी दो लोगों को ट्रक से गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शाक्यवार ने बताया कि जब्त किये गये 1,350 किलोग्राम गांजे की कीमत लगभग 2.70 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 10 लाख रुपये कीमत के स्टेशनरी के 880 पैकेट तथा ट्रक को भी जब्त किया गया है।

एसपी ने बताया कि धौलपुर का यह गिरोह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था तथा मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इनकी आपूर्ति करता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police seized ganja worth Rs 2.70 crore in Madhya Pradesh's Morena, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे