पुलिस ने 10.97 क्विंटल गांजा किया जब्त, चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:28 IST2021-07-03T20:28:10+5:302021-07-03T20:28:10+5:30

Police seized 10.97 quintals of ganja, four arrested | पुलिस ने 10.97 क्विंटल गांजा किया जब्त, चार गिरफ्तार

पुलिस ने 10.97 क्विंटल गांजा किया जब्त, चार गिरफ्तार

बरहमपुर, तीन जुलाई ओडिशा के गंजाम जिले में पिछले दो दिनों में तीन अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 10.97 क्विंटल गांजा जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गोलांथारा में गश्त के दौरान पुलिस ने 3.7 क्विंटल गांजा जब्त किया। गांजा को आंध्र प्रदेश से भुवनेश्वर की तरफ एक लॉरी में लाया जा रहा था।

बरहमपुर के उप संभागीय पुलिस अधिकारी जयंत महापात्रा ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि चालक और वाहन का सफाईकर्मी घटनास्थल से भागने में सफल हो गया।

शुक्रवार को पुलिस ने खल्लीकोटे पुलिस थाना क्षेत्र से एक ट्रक से 7.02 क्विटंल गांजा जब्त किया। यह मादक पदार्थ काजू से भरे ट्रक से बरामद हुआ। गांजा के अलावा छह क्विंटल काजू भी ज़ब्त किया गया। हालांकि ट्रक का चालक और सहायक मौके से फ़रार हो गया।

वहीं एक अन्य घटना में पुलिस ने करीब 25 किलोग्राम गांजा सुरादा पुलिस थाना इलाके से जब्त किया गया। शुक्रवार को मोटरसाइकिल से तस्कर इसे ले जा रहे थे। सुरादा के पुलिस प्रभारी रमेश प्रधान ने बताया कि तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। तीन दिन पहले पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा खापरागंडा गांव से जब्त किया।

बेरहामपुर के उप संभागीय पुलिस अधिकारी जयंत मोहापात्रा ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि चालक और वाहन का सफ़ाईकर्मी घटनास्थल से भागने में सफल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police seized 10.97 quintals of ganja, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे