मुंबई, आठ सितंबर बीड जिले से आयी पुलिस ने यहां महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला करूणा शर्मा के आवास की बुधवार को तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के बीड़ जिले के पार्ली में रविवार को कथित रूप से एक व्यक्ति पर हमला करने एवं उसे गालियां देने को लेकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह कुछ खुलासा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन करने जा रही हैं।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शर्मा की कार से रिवाल्वर जब्त करने का भी दावा किया।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक सुनील जायभाये की अगुवाई में एक विशेष दल ने बुधवार सुबह को उपनगरीय क्षेत्र सांताक्रूज में एसवी रोड पर शर्मा के घर की तलाशी ली। अधिकारी ने उससे अधिक कुछ नहीं बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।