Watch: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल के सीपी ने कहा-एनसीआर में अभी नहीं है कोई...

By आजाद खान | Published: April 5, 2023 08:40 AM2023-04-05T08:40:55+5:302023-04-05T09:07:01+5:30

इस गिरफ्तारी पर बोलते हुए स्पेशल सेल के सीपी ने कहा है कि कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। उनके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है।

Police reached Delhi with gangster Deepak Boxer after arrest CP of Special Cell said there is no one in NCR yet | Watch: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल के सीपी ने कहा-एनसीआर में अभी नहीं है कोई...

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsगैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर आज मैक्सिको से दिल्ली लाया गया है।उसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने स्थानीय प्रशासन की मदद से गिरफ्तार किया है। ऐसे में इसकी गिरफ्तारी पर स्पेशल सेल के सीपी ने कहा है कि एनसीआर में अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है।

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में वॉन्टेड क्रिमिनल दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर आज उसे भारत लाया गया है। दीपक को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेक्सिको के स्थानीय प्रशासन से मदद ली थी और इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली है। आज जब उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया तो दीपक को मीडिया ने घेर लिया और उससे कई सवाल करने लगे। 

हालांकि दीपक ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट परदिल्ल पुलिस स्पेशल सेल के सीपी भी वहां मौजूद थे। ऐसे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में इससे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं था जिसे हम ने पकड़ लिया है। उन्होंने आगे कहा है कि अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

दिल्ल पुलिस स्पेशल सेल के सीपी ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सीपी ने कहा कि "गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से(अपराधी को) लाया गया है। कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है। इस पर कई टीमों ने काम किया है।" 

कई रास्तों अपनाकर अमेरिका के जरिए पहुंचना चाहता था मैक्सिको- पुलिस

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के बारे में बोलते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए थे। लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया। ऐसे में उन्होंने कहा है कि ऐसा पहली बार था जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो। 

दीपक बॉक्सर को भारत लाने पर बोलते हुए अधिकारी ने बताया कि ''मुक्केबाज उर्फ ​​दीपक पहल को अब मैक्सिको से दिल्ली लाया जा रहा है। वह पहले ही तुर्की पहुंच चुका है और उसके बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।'' पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है। 

भाषा इनपुट के साथ 

Web Title: Police reached Delhi with gangster Deepak Boxer after arrest CP of Special Cell said there is no one in NCR yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे