नोएडा में पुलिस ने दो गेस्ट हाउस पर छापा मारकर, चार महिलाओं समेत छह को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 17:06 IST2021-04-14T17:06:24+5:302021-04-14T17:06:24+5:30

Police raided two guest houses in Noida, arrested six including four women | नोएडा में पुलिस ने दो गेस्ट हाउस पर छापा मारकर, चार महिलाओं समेत छह को किया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने दो गेस्ट हाउस पर छापा मारकर, चार महिलाओं समेत छह को किया गिरफ्तार

नोएडा, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक गेस्ट हाउस तथा एक होटल पर छापा मारकर वहां पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं तथा एक गेस्ट हाउस के प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा तृतीय तथा थाना कासना व थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने बुधवार दोपहर को थाना कासना क्षेत्र में स्थित प्रशान्त गेस्ट हाउस तथा प्रधान गेस्ट हाउस पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्त चार महिलाएं तथा पांच पुरुषों को व प्रशान्त गेस्ट हाउस के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं व 15,600 रुपये नकद बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गेस्ट हाउसों में काफी दिनों से कथित रूप से देह व्यापार हो रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police raided two guest houses in Noida, arrested six including four women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे