आगरा में जलती चिता से पुलिस ने उठावाया व्यापारी का शव

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:42 IST2021-07-27T23:42:47+5:302021-07-27T23:42:47+5:30

Police picked up the businessman's body from the burning pyre in Agra | आगरा में जलती चिता से पुलिस ने उठावाया व्यापारी का शव

आगरा में जलती चिता से पुलिस ने उठावाया व्यापारी का शव

आगरा,27 जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित बल्केश्वर घाट पर मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार के दौरान पहुंची पुलिस ने जलती चिता पर पानी डालकर दवा व्यापारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। व्यापारी ने बाजार में 50 लाख से ज्यादा की रकम डूबने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

सोशल मीडिया पर वायरल दवा व्यापारी के कथित सुसाइड नोट में बकाया रकम का ब्योरा दिया गया है।

कमलानगर पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि दवा व्यापारी रविकांत गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है और परिजन उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना पर बल्केश्वर श्मशानघाट पहुंची पुलिस ने व्यापारी का शव चिता से निकलवाकर उसे अपने कब्जे में लिया। हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police picked up the businessman's body from the burning pyre in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे