कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत व्यक्ति और उसके भाई से मारपीट का आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: January 9, 2021 12:32 IST2021-01-09T12:32:16+5:302021-01-09T12:32:16+5:30

Police personnel accused of assaulting manager and his brother in company suspended | कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत व्यक्ति और उसके भाई से मारपीट का आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित

कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत व्यक्ति और उसके भाई से मारपीट का आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित

नोएडा,नौ जनवरी नोएडा मे स्थित एक कंपनी के संयंत्र में मैनेजर पद पर कार्यरत व्यक्ति व उसके भाई के साथ मारपीट करने के आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि बिसलेरी कंपनी के संयंत्र में मैनेजर के पद पर कार्यरत व्यक्ति तथा उनका भाई शुक्रवार को अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे, उनका आरोप है कि दादरी टोल के पास वह रास्ता पूछने के लिए रुके, तभी वहां खड़े हेड कांस्टेबल ओमवीर भाटी उनकी कार में बैठ गए, तथा उन्होंने कहा कि वह क्राइम ब्रांच दादरी में तैनात हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों का आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने उनके साथ मारपीट की तथा उनसे पैसे आदि लूट लिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा कराई गई, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि हेड कांस्टेबल ओमवीर भाटी ने कार सवार दोनों भाइयों के साथ बदसलूकी की है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस तथ्य को संज्ञान में लेते हुए भाटी के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल ओमबीर भाटी की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police personnel accused of assaulting manager and his brother in company suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे