पशु तस्करी को विफल करने के लिये भारत बांग्लादेश सीमा के पास पुलिस ने की गोलीबारी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:41 IST2021-07-07T22:41:01+5:302021-07-07T22:41:01+5:30

Police opened fire near Indo-Bangladesh border to thwart cattle smuggling | पशु तस्करी को विफल करने के लिये भारत बांग्लादेश सीमा के पास पुलिस ने की गोलीबारी

पशु तस्करी को विफल करने के लिये भारत बांग्लादेश सीमा के पास पुलिस ने की गोलीबारी

धुबरी, सात जुलाई भारत बांग्लादेश सीमा पर असम के धुबरी जिले में कथित रूप से पशु तस्करों के नदी मार्ग से पड़ोसी देश में प्रवेश करने के प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर गोलियां चलाईं । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि रात भर चले अभियान के बाद यह घटना बुधवार तड़के हुयी ।

प्रदेश की हेमंत बिस्व सरमा सरकार ने राज्य में गो तस्करों एवं नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया है।

धुबरी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने बताया कि गोलीबारी की पहली घटना बीरसिंग चार में हुयी जबकि दूसरी घटना धरमशाला इलाके में उस वक्त हुयी जब तस्कर मवेशियों के साथ बांग्लादेश की सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे ।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमों ने तस्करों का पीछा किया, उन्हें रुकने के लिये भी कहा गया लेकिन वह मौके से भागने का प्रयास करने लगे ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बीरसिंग चार में हवा में नौ चक्र और धरमशाला में दो चक्र गोलियां चलायी । उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे मौके पर नाव और पशु छोड़ कर फरार हो गये ।

गौरव ने बताया, ‘‘हमने 22 गोवंश तथा चार अन्य पशुओं को बचाया है ।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मवेशी तस्करों की तलाश की जा रही है।

इससे पहले 13 जून को पुलिस ने छह चक्र गोलियां चलाते हुये बीरसिंग चार में एक नौका से 30 गाय बरामद की थी हालांकि उस वक्त भी तस्कर मौके से फरार हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police opened fire near Indo-Bangladesh border to thwart cattle smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे