तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी ने रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों को पीटा, वीडियो वायरल

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:06 PM2021-04-12T19:06:39+5:302021-04-12T19:06:39+5:30

Police officer in Tamil Nadu beat restaurant workers and customers, video goes viral | तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी ने रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों को पीटा, वीडियो वायरल

तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी ने रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों को पीटा, वीडियो वायरल

कोयंबटूर, 12 अप्रैल पुलिस के एक उपनिरीक्षक द्वारा यहां एक रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ कथित तौर पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसका तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया गया है।

वीडियो में कत्तूर थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक रविवार रात 10.20 बजे रेस्तरां में प्रवेश करते और फिर कोविड-19 रोधी नियमों के उल्लंघन की बात कहकर वहां के कर्मचारियों और ग्राहकों को डंडे से पीटता दिखाई देता है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में होसूर निवासी पांच पर्यटकों के समूह में शामिल एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है।

रेस्तरां मालिक ने उपनिरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए और आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया।

इस बीच, तमिलनाडु राज्य मानवाधिकार आयोग ने शहर के पुलिस आयुक्त एस डेविडसन देवसिरवतम से घटना के बारे में दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer in Tamil Nadu beat restaurant workers and customers, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे