बिहार में घूस लेता दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: January 28, 2021 19:05 IST2021-01-28T18:49:57+5:302021-01-28T19:05:50+5:30

घूस लेने वाले थानेदार की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है. मनोज कुमार पर 30 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है...

Police officer arrested for taking bribe in Bihar | बिहार में घूस लेता दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बिहार में घूस लेता दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को सरकारी सेवक खुलेआम पलीता लगाते मिल जा रहे हैं. पुलिस विभाग के थानेदार ही इसमें हिस्सेदारी दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले के गोह थाने का एक थानेदार रंगे हाथों घूस लेते पकडा गया है. 

थानेदार मनोज कुमार को जब निगरानी की टीम गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तब आम जनता ने बीच सडक पर ही जमकर पिटाई कर दी. थानेदार के खिलाफ लोगों का इतना गुस्सा था कि निगरानी की हिरासत में होने के बाद भी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केस मैनेज करने के नाम पर गोह का थानेदार घूस ले रहा था. इस दौरान ही रंगेहाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. 

थानेदार किसी केस को मैनेज करने के लिए 30 हजार रुपए ले रहा था. आज सुबह निगरानी ने फरियादी की निशानदेही पर छापा मारा और घूस लेते आरोपी थानेदार को रंगे हाथों पकड लिया. हालांकि थानेदार किस मामले में घूस ले रहा था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

निगरानी की विशेष टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी थानेदार मनोज कुमार को अपने साथ पटना लेकर चली आई है. निगरानी की कार्रवाई के बाद औरंगाबाद जिले के पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. 

बता दें कि हाल ही में औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. 2 महीने के अंदर औरंगाबाद जिले में निगरानी की यह दूसरी सबसे बडी कार्रवाई है. जिसके बाद घूसखोर अधिकारियों के बीच हडकंप मचा हुआ है. 

Web Title: Police officer arrested for taking bribe in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे