पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा के विभिन्न बॉर्डर पर जांच बढ़ाई

By भाषा | Updated: October 12, 2021 15:04 IST2021-10-12T15:04:26+5:302021-10-12T15:04:26+5:30

Police increased investigation at various borders of Noida adjacent to Delhi | पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा के विभिन्न बॉर्डर पर जांच बढ़ाई

पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा के विभिन्न बॉर्डर पर जांच बढ़ाई

नोएडा (उप्र), 12 अक्टूबर दिल्ली में आतंकवादी के पकड़े जाने और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा के विभिन्न बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी है। साथ ही, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले बाजार, मेट्रो स्टेशन तथा रामलीला मैदानों में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से दिल्ली से लगे नोएडा के सभी बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है।

कुमार ने कहा, ‘‘ दिल्ली में आतंकवादी पकड़े गए हैं, तथा गुप्तचर एजेंसियों ने ‘अलर्ट’ जारी किया है, जिसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ‘अलर्ट मोड’ पर है और सभी बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले बाजार, मेट्रो स्टेशन तथा रामलीला मैदानों में गश्त भी बढ़ा दी है।

कुमार ने बताया कि जांच व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और उन्होंने यहां कई पुलिस नाकों का दौरा किया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police increased investigation at various borders of Noida adjacent to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे