अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तृणमूल नेता सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी से थे नाराज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 8, 2024 12:29 PM2024-01-08T12:29:02+5:302024-01-08T12:36:11+5:30

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है।

Police complaint against Amit Malviya, Trinamool leader was angry over comments against Mamata Banerjee on social media | अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तृणमूल नेता सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी से थे नाराज

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ तृणमूल नेता ने दर्ज कराई पुलिस शिकायततृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मालवीय पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपमान का आरोप लगाया हैअमित मालवीय ने एक्स पर कहा था कि ममता बनर्जी के संरक्षण से सहजान शेख फरार हुआ है

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख और वरिष्ठ नेता अमित मालवीय अपनी एक टिप्पणी के कारण परेशानी में आ गये हैं। जी हां, अमित मालवीय के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है।

चंद्रिमा भट्टाचार्य की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत एक्स पर अमित मालवीय की पोस्ट के उस जवाब में है, जिसमें मालवीय ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी और तृणमूल नेता सहजान शेख को ममता बनर्जी के 'संरक्षण' प्राप्त है।

अमित मालवीय ने सोशल प्लेटफ़र्म एक्स पर कहा कि सहजान शेख ममता बनर्जी से मिले संरक्षण के कारण प्रवर्तन एजेंसी के चंगुल से फरार होने में कामयाब रहा।”

उन्होंने एक्स पर किये पोस्ट में कहा, “संदेशखाली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां फरार है। यह ममता बनर्जी के संरक्षण के बिना असंभव है क्योंकि वो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं।"

वहीं अमित मालवीय की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "हमने अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। इस कारण से पुलिस अमित मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।"

इस बीच पश्चिम बंगाल की ओर से अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। बंगाल भाजपा की ओर से कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस सच्चाई को चुप कराने के लिए पुलिस के 'इस्तेमाल' की कोशिश कर रही है, जो बेहद गलत बात है।

इस संबंध में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "यह सच है कि टीएमसी सरकार बंगाल में अपराधियों को बचाने का काम कर रही है और उसकी इसी प्रवृत्ति के कारण राज्य में भारी अराजकता फैल गई है।”

Web Title: Police complaint against Amit Malviya, Trinamool leader was angry over comments against Mamata Banerjee on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे