बिहार : पटना में पुलिसवालों ने बच्चे के शरीर पर गिराया गरम दूध, समय पर दुकान बंद न करने के लिए चाचा को पीटा

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 1, 2021 09:47 IST2021-09-01T09:05:52+5:302021-09-01T09:47:09+5:30

पटना के पंत भवन के हड़ताली मोड़ के पास मंगलवार को कुछ पुलिसवालों ने एक चाय दुकानें वाले के साथ बदतमीजी की और उसके चाय का गर्म पतीला भी लात से मारकर गिरा दिया , जिससे पास खड़ा एक बच्चा जल गया ।

police brutality in bihar patna cops hurl hot tea on boy over closing shop watch | बिहार : पटना में पुलिसवालों ने बच्चे के शरीर पर गिराया गरम दूध, समय पर दुकान बंद न करने के लिए चाचा को पीटा

फोटो - पटना में पुलिसवालों ने बच्चे पर खौलता दूध गिराया

Highlightsपटना पुलिस ने दुकान न बंद करने पर बच्चे के चाचा को मारना-पीटना शुरू कर दिया बच्चे ने कहा कि गर्म चाय के पतीले में पुलिसवालों ने लात मारी, जिससे पैर जल गया बच्चे की मां ने कहा कि उन्हें हमें दुकान बंद करने के लिए 5 मिनट का समय देना चाहिए था

पटना : जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहना चाहिए लेकिन अगर पुलिस ही जनता के लिए दहशत फैलाने का काम करें तो ये सबसे बड़ी समस्या है । दरअसल यह घटना बिहार की राजधानी पटना में हुई ,जहां चाय मांगने पर नहीं देने के कारण कुछ पुलिस वाले भड़क गए और वर्दी के रौब में एक लड़के पर गर्म दूध फेंक दिया । गर्म दूध गिरने से लड़के पैरों में चोट आ गई । 

आपको बताते दें कि यह घटना पंत भवन के हड़ताली मोड़ के पास मंगलवार को हुई । बताया जा रहा है कि  लड़के के चाचा की पंत भवन के नीचे चाय की एक छोटी सी दुकान है और वह चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाती हैं । पीड़ित की पहचान सूरज के रूप में हुई है ।

पीड़ित के मुताबिक, बोलेरो में कुछ पुलिस वाले चाय की दुकान पर पहुंचे और उससे चाय देने को कहने लगे लेकिन जब उसने चाय नहीं  दिया । सूरज ने कहा, "जब हम चाय की दुकान बंद कर रहे थे, एक पुलिस ने गर्म दूध वाले पतीले को लात मारी और यह मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मेरे पैर जल गए।" वह मेरे चाचा को भी मार रहे थे । 

जब आसापास के लोग मौके इकट्ठा होने लगे तो पुलिसकर्मी अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए । बच्चे ने कहा  कि पुलिसकर्मी श्रीकृष्ण पुरी पुलिस स्टेशन के थे क्योंकि यह उनके वाहन पर लिखा हुआ था ।

पास खड़ी एक महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे और लड़के से चाय मांगने लगे और गर्म चाय के पतीले को लात मार दी । लड़के की मां ने कहा कि पुलिस को उन्हें दुकान बंद करने के लिए कम से कम 5 मिनट का समय देना चाहिए था लेकिन इसके बजाय उन्होंने दुर्व्यवहार करना और मारना शुरू कर दिया ।

संपर्क करने पर एसके पुरी थाने के एसएचओ ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है । इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है । अगर कोई मामला सामने आता है तो उसपर संज्ञान लिया जाएगा और मामले में कार्रवाई की जाएगी । 

Web Title: police brutality in bihar patna cops hurl hot tea on boy over closing shop watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे