'नरेंद्र मोदी आओ इस जुल्म से निजात दिलाओ', PoK के शख्स की गुहार, वायरल हुआ वी़डियो

By विनीत कुमार | Published: January 19, 2022 01:28 PM2022-01-19T13:28:53+5:302022-01-19T13:28:53+5:30

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से मदद की अपील कर रहा है।

PoK resident seeking help from Narendra Modi and GOI video is going viral | 'नरेंद्र मोदी आओ इस जुल्म से निजात दिलाओ', PoK के शख्स की गुहार, वायरल हुआ वी़डियो

PoK के शख्स की पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से मदद मांगता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का है और शख्स की पहचान मलिक वसीम के तौर पर हुई है।

वीडियो में शख्स भारत सरकार को पहले करने और मदद की गुहार लगा रहा है। शख्स ये भी कहता है कि यहां मौजूद संपत्तियां भारत और सिखों से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही वह कहता है कि पुलिस प्रताड़ित कर रही है और उसके घर से बच्चों सहित पूरे परिवार को बाहर निकालकर उसे जबरन सील कर दिया है।

शख्स कहता है, 'पुलिसकर्मियों ने हमारे घर को सील कर दिया है। मैं मुजफ्फराबाद के कमिश्नर से घर हमें सौंपने के लिए कहता हूं। आप मेरे बच्चों को सड़क पर देख सकते हैं। अगर मुझे कुछ होता है, तो कमिश्नर और तहसीलदार इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्हें ये चाहिए कि मेरा घर खोल दो, नहीं तो मैं भारत सरकार की मदद लेने के लिए मजबूर हूं। मैं पीएम मोदी से उन्हें सबक सिखाने की अपील करता हूं।'

बता दें कि भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को मंगलवार को ही एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में घेरा। भारत ने कहा कि 1993 में मुंबई में बम धमाकों की साजिश को अंजाम देने वाले आज भी पाकिस्तान में पांच सितारा आतिथ्य सत्कार का आनंद ले रहे हैं। भारत ने संभवत: दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छुपे होने को लेकर ये बात कही।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ‘वैश्विक आतंकवाद रोधी परिषद’ द्वारा आयोजित ‘आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2022’ में कहा कि आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध के बीच संबंधों की पहचान की जानी चाहिए और इस समस्या से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले साल अगस्त में पहली बार दाऊद इब्राहिम के अपने जमीन पर मौजूदगी को स्वीकार किया था। पाक सरकार ने तब 88 प्रतिबंधित आतंकी समूहों और उनके आकाओं के खिलाफ बंदिशे लगाने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम भी शामिल था।

Web Title: PoK resident seeking help from Narendra Modi and GOI video is going viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे