लाइव न्यूज़ :

बिहार में कथित मौतों के लिए फिर जहरीली शराब जिम्मेदार, सरकार ने किया खारिज, दिया ये फरमान

By एस पी सिन्हा | Updated: March 21, 2022 18:56 IST

बिहार पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जिला प्रशासन से आई रिपोर्ट में लोगों की मौत की वजह बीमारी बताई गई है। उन्होंने कहा कि बीमारी और अन्य वजहों से लोगों की मौत हुई है ना कि जहरीली शराब पीने की वजह से। 

Open in App
ठळक मुद्देबिहार पुलिस ने कहा, जहरीली शराब से नहीं हुई मौतेंपुलिस ने कहा, बीमारी और अन्य वजह से हुई मौत

पटना:बिहार में होली के दिन कई जिलों में करीब 44 लोगों की हुई अचानक मौत के मामले में बिहार पुलिस का अजीबोगरीब तर्क सामने आया है। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जिला प्रशासन से आई रिपोर्ट में लोगों की मौत की वजह बीमारी बताई गई है। उन्होंने कहा कि बीमारी और अन्य वजहों से लोगों की मौत हुई है ना कि जहरीली शराब पीने की वजह से। 

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर परिवार के कोई सदस्य संदिग्ध हालत में बीमार पड़ते हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें, ताकि पुलिस मामले की निगरानी रख सके। एडीजी ने बताया कि मधेपुरा में जिन लोगों की मौत हुई है, वह पहले से ही गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। मृतकों के परिजनों ने भी जहरीली शराब का सेवन से इंकार किया है। इसके बावजूद मधेपुरा में सभी संदिग्ध जगहों पर मद्य निषेध विभाग और पुलिस की तरफ से संयुक्त छापेमारी की जा रही है। 

वहीं भागलपुर में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने भी शराब पीने की बात से इंकार किया है। जबकि दो अन्य लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके परिजनों ने मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार भी कर दिया। ऐसे में यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि मौत की असल वजह क्या रही? 

बांका जिले में हुई दस से अधिक लोगों की मौत को लेकर उन्होंने बताया कि जब सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। एडीजी ने कहा कि भले ही मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौत हुई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन से जो रिपोर्ट हमें प्राप्त हुई है, वह इसकी पुष्टि नहीं करता है।

गंगवार ने बताया कि होली के दौरान नशीले पदार्थ के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान गंजा सहित मदक पदार्थ भी बरामद हुआ है। वहीं इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नालंदा, बेगूसराय और बेतिया के मामलों की जांच की जा रही है। संबंधित जिलों की पुलिस जल्द ही नतीजों पर पहुंच कर अपराधियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करेगी। जल्द ही इन वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के घेरे में भेजा जाएगा। उन्होंने  नालंदा की दो अलग-अलग घटनाओं में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, इसकी पुष्टि नालंदा पुलिस ने की है।

उधर, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दो शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। कई परिवारवालों ने बीमारी से मौत की बात लिखकर दी है। अन्य परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। वहीं बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि अमरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुछ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। जांच के लिए एसडीपीओ को भेजा गया है। मौत किस कारण से हुई, इसकी जांच चल रही है। मामला अलग-अलग गांवों का है, इसलिए गहनता से जांच कराई जा रही है।

यहां उल्लेखनीय है कि भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सीवान जैसे जिलों में अबतक लगभग 44 लोगों की मौत हो चुकी है। इन संदिग्ध मौतों के पीछे जहरीली शराब को वजह बताया जा रहा है। लेकिन बिहार पुलिस इसे कतई मानने को तैयार नहीं है। पुलिस की तरफ से जो दलील दी जा रही है, उसके मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें हार्टअटैक समेत अन्य बीमारियों की वजह से लोगों की मौत का कारण बताया गया है।

टॅग्स :बिहारBihar Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट