योगी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हम यूपी छोड़ देंगे, बोले शायर मुनव्वर राणा- हम पर इतने जुल्म हुए हैं कि...

By अनिल शर्मा | Updated: January 29, 2022 11:20 IST2022-01-29T11:16:13+5:302022-01-29T11:20:03+5:30

मुनव्वर राणा ने कहा कि पिछले दिनों सत्ता ने हमें काफी परेशान किया। हजरतगंज थाने में कई एफआईआर हुईं। कोई बात बोलने, सच बोलने पर एफआईआर हो जाती है।

poet munawwar rana says if yogi adityanath comes to power again we will leave up | योगी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हम यूपी छोड़ देंगे, बोले शायर मुनव्वर राणा- हम पर इतने जुल्म हुए हैं कि...

योगी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हम यूपी छोड़ देंगे, बोले शायर मुनव्वर राणा- हम पर इतने जुल्म हुए हैं कि...

Highlightsशायर मुनव्वर राणा ने कहा कि हम पर काफी जुल्म हुए हैंशायर ने कहा कि हजरतगंज थाने में उनपर कई एफआईआर दर्ज किए गए हैंमुनव्वर राणा ने ओवैसी को लेकर कहा कि हम उन्हें नेता तो क्या मुसलमान ही नहीं मानते

लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा एक बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। शायर ने कहा कि अगर योगी दोबारा सत्ता में आते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि उनपर इतने एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं कि ऐसा उनको कहना पड़ रहा है।

जी न्यूज से बातचीत में शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर योगी सरकार सत्ता में आती है तो हो सकता है उन्हें यूपी से पलायन करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनपर इतने जुल्म हुए हैं कि यह कहना पड़ रहा है। बकौल मुनव्वर राणा- पिछले दिनों सत्ता ने हमें काफी परेशान किया। हजरतगंज थाने में कई एफआईआर हुईं। कोई बात बोलने, सच बोलने पर एफआईआर हो जाती है।

राणा ने आगे पलायन के मुद्दे पर गृहमंत्री अमिता शाह को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अमित शाह अगर गिन सकते हैं तो पता लगेगा कि यूपी से बहुत से मुसलमान पलायन कर चुके हैं। मुनव्वर राणा ने कहा, 'सूबे का वजीरेआला (मुख्यमंत्री) ऐसा हो जो एक तरफ कहता हो कि हिंदू पलायन कर रहे हैं, एक तरफ मुसलमानों से कहता है कि भाग जाओ। इस सूरत में हम पलायन ना करें तो क्या करें।

अमित शाह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मजे की बात है, अगर अमित शाह की गिनती अगर मजबूत हो, पैसा गिनने के अलावा, तो पता लगेगा कि यहां से बहुत से मुसलमान पलायन कर चुके हैं। एक मुख्तार अंसारी के खिलाफ जो मन में आ रहा है कर रहे हैं। एक अतीक अहमद के नाम पर इलाहाबाद में जो मिला गिरा दिया, लूट लिया।' 

अपनी बात रखते हुए मुनव्वर राणा ने यह शेर कहा-

चर्चे तेरे इंसाफ के हैं, शहर में क्या क्या
तूने कभी रातों में निकल कर नहीं देखा

मुनव्वर राणा ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया। शायर मुनव्वरा राणा ने कहा कि अगर ओवैसी की नादानी के चलते योगी सत्ता में आते हैं तो उन्हें पलायन करना पड़ेगा। बकौल राणा- अगर ओवैसी की नादानियों की वजह से योगी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हम उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।

राणा ने कहा कि ओवैसी को हम नेता तो क्या, उन्हें हम मुसलमान ही नहीं मानते। शायर ने कहा कि गंगा जमुनी लफ्ज यहीं इजाद हुआ है। यहां हम सुबह से शाम तक लोगों को राम-राम के जवाब में राम-राम नहीं कहें तो हमारा पेट नहीं भरता है। राणा ने कहा कि ओवैसी चाहते हैं कि मुसलमान की पार्टी हो, यहां मुसलमान कोई पार्टी नहीं चाहता है वह मिलकर रहना चाहता है।

Web Title: poet munawwar rana says if yogi adityanath comes to power again we will leave up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे