प्रधानमंत्री की टीके को लेकर घोषणा से कोविड के खिलाफ जंग में नयी ताकत मिलेगी : राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: June 7, 2021 07:43 PM2021-06-07T19:43:51+5:302021-06-07T19:43:51+5:30

PM's announcement about vaccine will give new strength in the war against Kovid: Rajnath Singh | प्रधानमंत्री की टीके को लेकर घोषणा से कोविड के खिलाफ जंग में नयी ताकत मिलेगी : राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री की टीके को लेकर घोषणा से कोविड के खिलाफ जंग में नयी ताकत मिलेगी : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, सात जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश में 18 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिये केंद्र द्वारा मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा से महामारी के खिलाफ लड़ाई में नई ताकत मिली है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा से देश के लोगों को काफी राहत मिली है।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी देशवासियों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त टीका लगाए जाने की घोषणा करते जनता तो बड़ी राहत और कोरोना वायरस से लड़ने की नयी ताकत दी है।”

उन्होंने कहा, “इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिये मैं प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।”

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने घोषणा की कि 21 जून से केंद्र सरकार 18 साल से ज्यादा उमर् के सभी देशवासियों को मफ्त टीका देगा।

हिंदी में सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में सिंह ने कहा कि भारत में टीके को लेकर अफवाह फैलाने के कुछ लोगों के प्रयास को मोदी ने पूरी तरह खारिज कर दिया।

सिंह ने कहा, “भारत में टीके को लेकर सुनियोजित तरीके से अफवाह और आशंका फैलाने के प्रयासों को आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूरी तरह खारिज करते हुए देशवासियों का टीकाकरण अभियान के प्रति भरोसा बढ़ाया है। मैं इसके लिये उन्हें धन्यवाद देता हूं।”

रक्षा मंत्री ने लोगों से बहकावे में न आने और पूर्व विश्वास के साथ टीकाकरण करवाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, “वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ वह मजबूत कवच है जिसे अपनाकर हम इस महामारी को हराने में सफल होंगे।”

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री की देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन योजना का लाभ देने की घोषणा को भी “बड़ा कदम” करार दिया।

उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिये बड़ा कल्याणकारी कदम उठाते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली यानी नवंबर माह तक बढ़ा दिया। इसके तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को निर्धारित मात्रा में अनाज मिलता रहेगा।”

सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM's announcement about vaccine will give new strength in the war against Kovid: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे