PMLA case: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को झटका, धन शोधन केस में कोर्ट ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 14, 2023 04:52 PM2023-06-14T16:52:54+5:302023-06-14T17:18:58+5:30

PMLA case: तमिलनाडु के मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा कि सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। लोकसभा चुनाव से पहले डीएमके को निशाना बनाया गया है।

PMLA case TN Minister Senthil Balaji sent to judicial custody till June 28 by a local court | PMLA case: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को झटका, धन शोधन केस में कोर्ट ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

काफी देर तक पूछताछ करने के बाद बालाजी (47) को गिरफ्तार किया गया। (file photo)

Highlightsपटना में संयुक्त विपक्षी दल की बैठक हो रही है इसलिए भाजपा घबराहट में ऐसा कर रही है।बालाजी तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नीत सरकार में केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मंत्री हैं।काफी देर तक पूछताछ करने के बाद बालाजी (47) को गिरफ्तार किया गया।

PMLA case: तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बड़ा झटका लगा है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किए मंत्री को स्थानीय अदालत ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज छापेमारी की थी। 

तमिलनाडु के मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा कि सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। लोकसभा चुनाव से पहले डीएमके को निशाना बनाया गया है। गिरफ्तारी में किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। भाजपा एक नकली कहानी बनाने की कोशिश कर रही है कि DMK एक भ्रष्ट पार्टी है। वे ED जैसी संस्थाओं की मदद से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।

पटना में संयुक्त विपक्षी दल की बैठक हो रही है इसलिए भाजपा घबराहट में ऐसा कर रही है। बालाजी तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नीत सरकार में केंद्रीय एजेंसी की इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मंत्री हैं। सूत्रों ने बताया कि काफी देर तक पूछताछ करने के बाद बालाजी (47) को गिरफ्तार किया गया।

चेन्नई की एक स्थानीय अदालत ने तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी को बुधवार को 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें ईडी ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया था। सत्र अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस अली ने उस सरकारी अस्पताल का दौरा किया जहां बालाजी को आज सुबह आदेश जारी होने से पहले भर्ती कराया गया था।

बालाजी के ठिकानों पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापे मारे थे और उसके बाद एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उच्चतम न्यायालय ने कुछ दिन पहले पुलिस और ईडी को नौकरियों के लिए नकदी लेने से जुड़े घोटाले की जांच की अनुमति दी थी।

इससे पहले असहज महसूस करने के बाद बालाजी को बुधवार सुबह शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बालाजी का ‘कोरोनरी एंजियोग्राम’ किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘जल्द से जल्द’’ बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने बुधवार को ओमंदुरार एस्टेट में तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बालाजी से मुलाकात की।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: PMLA case TN Minister Senthil Balaji sent to judicial custody till June 28 by a local court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे