प्रधानमंत्री बुधवार को पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को जारी करेंगे वित्तीय सहायता

By भाषा | Updated: January 19, 2021 16:55 IST2021-01-19T16:55:16+5:302021-01-19T16:55:16+5:30

PM to release financial aid to beneficiaries of PM Grameen Awas Yojana on Wednesday | प्रधानमंत्री बुधवार को पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को जारी करेंगे वित्तीय सहायता

प्रधानमंत्री बुधवार को पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को जारी करेंगे वित्तीय सहायता

नयी दिल्ली, 19 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

पीएमओ ने कहा कि इस वित्तीय सहायता में 5.30 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त शामिल होगी। ये 80 हजार लाभार्थी पहली किस्त का लाभ ले चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक सभी के लिए पक्के मकान का आह्वान किया था। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.26 करोड मकान बनाए जा चुके हैं।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगो को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20 000 रुपये की आर्थिक सहायता जबकि पहाड़ी इलाकों में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1,30,000रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to release financial aid to beneficiaries of PM Grameen Awas Yojana on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे