प्रधानमंत्री 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Published: August 16, 2021 08:01 PM2021-08-16T20:01:20+5:302021-08-16T20:01:20+5:30

PM to inaugurate Somnath temple projects on August 20 | प्रधानमंत्री 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को करीब 83 करोड़ रुपये की लागत वाली गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।प्रधानमंत्री मोदी गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष हैं। न्यास के न्यासी व सचिव पी के लाहेरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और डिजिटल माध्यम से पार्वती मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 30 करोड़ की लागत आएगी। यह मंदिर सोमनाथ मंदिर परिसर में बनेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर के राम मंदिर सभागार में 20 अगस्त को होगा। लाहेरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जहां चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडेंगे।’’ अमित शाह भी न्यास के न्यासी हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस दौरान सभागार में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें 49 करोड़ रुपये से निर्मित एक किलोमीटर लंबा ‘‘समुद्र दर्शन’’ पैदल पथ, 75 लाख रुपये में निर्मित एक संग्रहालय और अहिल्याबाई होलकर मंदिर का नवीनीकरण शामिल है। अहिल्याबाई होलकर पुराने सोमनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है और यह मुख्य मंदिर के विपरीत दिशा में स्थित है। इसके नवीनीकरण पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to inaugurate Somnath temple projects on August 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे