सुरक्षा चूकः कोई खरोच आई, गोली लगी या किसी ने पत्थर मारा; प्रधानमंत्री मोदी पर पंजाब सीएम ने जमकर साधा निशाना, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: January 8, 2022 09:27 IST2022-01-08T09:09:03+5:302022-01-08T09:27:16+5:30

टांडा में गुरुवार को रैली को संबोधित करते हुए चन्नी ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में झूठ फैलाया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक हुई थी। क्या पीएम मोदी पर किसी ने गोली चलाई?

pm security lapse punjab cm charanjit singh channi slams pm modi fiercely video goes viral | सुरक्षा चूकः कोई खरोच आई, गोली लगी या किसी ने पत्थर मारा; प्रधानमंत्री मोदी पर पंजाब सीएम ने जमकर साधा निशाना, वीडियो वायरल

सुरक्षा चूकः कोई खरोच आई, गोली लगी या किसी ने पत्थर मारा; प्रधानमंत्री मोदी पर पंजाब सीएम ने जमकर साधा निशाना, वीडियो वायरल

Highlightsचन्नी ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को खतरा को नौटंकी करार दिया एक रैली में पंजाब सीएम चन्नी ने कहा कि क्या पीएम मोदी पर किसी ने पत्थर फेंका

टांडाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान ‘‘सुरक्षा चूक’’ को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली है। इस बीच चन्नी ने एक रैली में इस मुद्दो को उठाते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। 

टांडा में गुरुवार को रैली को संबोधित करते हुए चन्नी ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में झूठ फैलाया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक हुई थी। वीडियो मे वे कहते हैं, "तुझे क्या किसी ने पत्थर मार दिया....कोई खरोंच आई...कोई गोली लगी या....किसी ने तेरे खिलाफ नारे लगाए...जो पूरे देश में ये फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा हो गया।" 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नरेंद्र मोदी की ‘‘जान को खतरे की नौटंकी’’ का उद्देश्य राज्य में ‘‘लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को गिराने" का है। चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के एक सम्मानित नेता हैं, लेकिन उनके कद के नेता को इस तरह की ‘‘घटिया नौटंकी’’ में शामिल होना शोभा नहीं देता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी एक किलोमीटर से अधिक दूर थे तो प्रधानमंत्री की जान को खतरा कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि जहां मोदी का काफिला रुका, वहां एक नारा भी नहीं लगा, तो उनकी जान को खतरा कैसे हो सकता था। चन्नी ने कहा कि पंजाबियों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और वे कभी भी प्रधानमंत्री के जीवन तथा सुरक्षा के लिए कोई खतरा पैदा नहीं कर सकते।

चन्नी यहां न्यू अनाज मंडी में 18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। चन्नी ने यहां दसूया में एक अन्य सभा को भी संबोधित किया जहां उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को भाजपा की रैली की "विफलता" इस तथ्य का प्रतिबिंब थी कि बुद्धिमान पंजाबियों ने पार्टी के "विभाजनकारी" एजेंडे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Web Title: pm security lapse punjab cm charanjit singh channi slams pm modi fiercely video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे