प्रधानमंत्री ने कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की
By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:12 IST2021-06-26T19:12:52+5:302021-06-26T19:12:52+5:30

प्रधानमंत्री ने कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की
नयी दिल्ली, 26 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक की।
बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। कुछ दिन पहले ही सरकार ने 18 साल और इससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण की शुरुआत की है।
टीकाकरण कार्यक्रम ने अब देश में गति पकड़ ली है और सरकार ने भरोसा जताया है कि उसके पास दिसंबर अंत तक देश की वयस्क आबादी को पूरी तरह टीका लगाने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।