सिडनी में पीएम मोदी का 'मेगा शो', खचाखच भरे कूडोस बैंक एरिना में 20 हजार भारतीयों से क्या बोले प्रधानमंत्री, जानें 10 बड़ी बातें
By विनीत कुमार | Published: May 23, 2023 03:15 PM2023-05-23T15:15:58+5:302023-05-23T22:22:06+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का सबसे बड़ा आधार ‘परस्पर विश्वास और परस्पर सम्मान’ है। पीएम ने और क्या कहा, जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें...
सिडनी: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी के कूडोस बैंक एरिना में करीब 20 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। वे अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ कूडोस बैंक एरिना पहुंचे और प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सिडनी के एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में सहयोग के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को धन्यवाद भी कहा।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की सराहना करते हुए पीएम मोदी कहा, 'इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।'
प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं: एंथनी अल्बनीज
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और कहा- 'प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।' पीएम मोदी इससे पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था। बहरहाल पीएम मोदी ने कूडोस बैंक एरिना में और क्या कुछ कहा, जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें...
1. भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है। दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक है।
2. पीएम मोदी ने कहा- मैं जब 2014 में आया था तो आपसे वादा किया था। आज मैं आपके सामने फिर हाजिर हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम को लेकर साथ आया हूं। उन्होंने अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से आपने समय निकाला, ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है।'
An absolute delight connecting with the Indian diaspora at the community programme in Sydney! https://t.co/OC4P3VWRhi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
3. पीएम मोदी ने कहा- एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को 3C डिफाइन करता था। ये थे कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध को 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा और दोस्ती) ने जोड़ा। अब 3E इसे जोड़ रहा है। ये है- एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन।
4. हमारी जीवन शैलियां भले अगल-अलग हों, लेकिन अब योगा भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो न जाने हम कबसे जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं: पीएम मोदी
हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं।
— BJP (@BJP4India) May 23, 2023
जब भारत अपनी G-20 Presidency की थीम तय करता है, तो कहता है- One Earth, One Family, One Future.
जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, solar energy के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- One Sun, One… pic.twitter.com/33sNnQUytX
5. पीएम मोदी ने कहा- हैरिश पार्क में चाट, जयपुर स्ट्रीट की जलेबी उसका कोई जवाब ही नहीं है। आप कभी मेरे मित्र एंथनी अल्बनीस को वहां ले जाएं। जब खाने की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना स्वाभाविक है। मुझे पता चला है कि सिडनी के पास लखनऊ के नाम की जगह है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां चाट मिलती है या नहीं।
6. ऑस्ट्रेलिया से संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा- ऐसा नहीं है, हम सिर्फ सुख के साथी हैं। अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही है, दुख का भी साथी होता है। पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो भारतीयों ने भी शोक मनाया। यह ऐसा था कि हमने अपना कोई खो दिया हो।
7. सभी का सपना रहा है कि भारत भी विकसित राष्ट्र बने, जो सपना आपके मन में है, यही सपना मेरा भी है। यही सपना 140 करोड़ भारतीयों का भी है। भारत के पास सामर्थ की कमी नहीं है। भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है: पीएम मोदी
8. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टेलेंट फैक्ट्री किसी देश में है, वो है भारत। जिस देश ने सबसे तेज कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया, वो भारत है। जिस देश की सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, वो भारत है: पीएम मोदी
9. पीएम मोदी ने कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और दुनिया को भी परिवार मानते हैं। भारत वो देश है, जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में संकट की घड़ी में दवाइयां भेजी हैं। भारत ने 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया।
भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है। भारत, Mother of Democracy है।
— BJP (@BJP4India) May 23, 2023
हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, fundamentals पर हमेशा टिके रहे हैं।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/oT2cFlRQW0
10. भारत 25 साल में विकसित देश होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आज दुनिया के तमाम देशों के बैंकिंग सिस्टम खतरे में हैं, जबकि भारत के बैंकिंग सिस्टम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। जब भी दुनिया में कोई संकट आता है, भारत मदद के लिए तत्पर्य रहता है। ब्रिस्बेन में भारत का एक काउंसलेट खोला जाएगा: पीएम मोदी
PM Modi rocks the mic in Australia: Orchestrating a beautiful tribute to India's progress. No mention of his government, only the remarkable tune of India's success playing loud and clear. pic.twitter.com/QhdhjgaRO1
— Political Kida (@PoliticalKida) May 23, 2023
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक भी होगी।