लाइव न्यूज़ :

PM Modi Visit Wayanad: भूस्खलन पीड़ितों से मिलने आज वायनाड जाएंगे पीएम मोदी, प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा; जानें फुल शेड्यूल

By अंजली चौहान | Updated: August 10, 2024 09:37 IST

Narendra Modi in Wayanad today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 10 अगस्त को केरल के वायनाड जिले का दौरा करेंगे

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करने वाले हैंवह क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं।पीएम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे

Narendra Modi in Wayanad today:केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद मची तबाही से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। त्रासदी की इस घड़ी में पूरा देश वायनाड के साथ खड़ा है वहीं, राजनैतिक दल भी वायनाड पीड़ितों के प्रति संवेदनशील हैं। इस बीच, आज, 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड का दौरा करने वाले हैं। आज पीएम वायनाड त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनकी स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों ने तमाम तरह की तैयारियां कर ली है। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेंगे और क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन करेंगे। प्रधानमंत्री भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पतालों और राहत शिविरों में मिलेंगे और त्रासदी में प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करेंगे।

पीएम के दौरे पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घातक भूस्खलन के बाद क्षेत्र का दौरा करने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उनके दौरे के बाद प्रधानमंत्री वायनाड भूस्खलन को "राष्ट्रीय आपदा" घोषित करेंगे। गांधी ने शुक्रवार रात को एक्स पर पोस्ट किया, "भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद। यह एक अच्छा निर्णय है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की गंभीरता को पहली बार देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।"

क्या है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल?

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे केरल के कन्नौर पहुंचेंगे। वहां से वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

- इसके बाद, मोदी दोपहर 12:15 बजे भूस्खलन से प्रभावित जमीनी स्थानों का दौरा करेंगे। वे बचाव दलों से वर्तमान में चल रहे निकासी अभियानों के बारे में जानकारी लेंगे।

- इसके बाद प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे, जहां भूस्खलन से बचे लोग वर्तमान में पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। मोदी प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे।

- साथ ही प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है।

केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की यात्रा की घोषणा की

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी के वायनाड दौरे की घोषणा की, उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा और गंभीर आपदा घोषित करेगी।

400 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए भीषण भूस्खलन ने व्यापक तबाही मचाई। भूस्खलन में 400 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि 150 लोग अभी भी लापता हैं। सीएम ने कहा कि बरामद शवों के डीएनए नतीजों के बाद ही मृतकों की अंतिम संख्या की पुष्टि की जाएगी।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकेरलराहुल गांधीभूस्खलनपिनाराई विजयन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट