आज तीन देशों की विदेश यात्रा पर जाएंगे मोदी, जानें PM के इस दौरे में क्या है खास?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 9, 2018 02:06 AM2018-02-09T02:06:54+5:302018-02-09T14:08:50+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी आज (9 फरवरी) तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी फिलिस्तीन, यूएइ और ओमान की यात्रा तय करने जा रहे हैं।

pm narendra modi will visit uae palestine and oman | आज तीन देशों की विदेश यात्रा पर जाएंगे मोदी, जानें PM के इस दौरे में क्या है खास?

आज तीन देशों की विदेश यात्रा पर जाएंगे मोदी, जानें PM के इस दौरे में क्या है खास?

पीएम नरेंद्र मोदी आज (9 फरवरी) तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी फिलिस्तीन, यूएइ और ओमान की यात्रा तय करने जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह भारत और खाड़ी देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, ऊर्जा समेत कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर जोर देंगे। उनकी यह विदेशी यात्रा नौ फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगी।

 मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और इन देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, ऊर्जा समेत द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि मोदी की इन तीन देशों की यात्रा को जमीन के साथ नौवहन सहयोग, व्यापार, निवेश समेत सरकार के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंडे को आगे बढ़ाने की पहल के रूप में देखना चाहिए।

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की यात्रा के दौरान पीएम खाड़ी क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे, जिसका लाभ भारत को आगे मिलेगा। इतना ही नहीं पीएम यूएई में छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में पीएममोदी ‘विकास के लिए प्रौद्योगिकी’ विषय पर संबोधन करेंगे। पीएम के इस संबोधन पर सभी देशों की निगाहें रहेंगी।

पीएम  मोदी अपनी यात्रा के दौरान10 फरवरी को फिलिस्तीन पहुंचेंगे, जहां वे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। पीएम के रामल्ला की यात्रा के दौरान भारत और फिलिस्तीन के बीच पांच-छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।

Web Title: pm narendra modi will visit uae palestine and oman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे