PM Modi Amaravati Visit: पीएम मोदी करेंगे अमरावती पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन, 2 मई को होगा कार्यक्रम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2025 15:27 IST2025-04-29T15:25:27+5:302025-04-29T15:27:52+5:30
PM Modi Amaravati Visit: 2 मई को अमरावती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पांच लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है

PM Modi Amaravati Visit: पीएम मोदी करेंगे अमरावती पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन, 2 मई को होगा कार्यक्रम
PM Modi Amaravati Visit: आंध्र प्रदेश के नगर निकाय मंत्री पी.नारायण ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को यहां अमरावती पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे जिस पर 43,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि ‘ग्रीनफील्ड’ राजधानी शहर का निर्माण तीन वर्षों में कर लिया जाएगा।
नारायण ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों (अमरावती पुनर्निर्माण) का उद्घाटन करेंगे।” नारायण के अनुसार प्रधानमंत्री के दो मई को अपराह्न लगभग 3.25 बजे पहुंचने की उम्मीद है।
PM Modi to launch Amaravati reconstruction work worth Rs 43,000 cr on May 2https://t.co/FsWiYElDuk#ChandrababuNaidu#NarendraModi#TDP#AndhraPradesh#Amaravatipic.twitter.com/5KoQ00XxiJ
— NewsDrum (@thenewsdrum) April 29, 2025
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तथा शेष तैयारियां बुधवार तक पूरी हो जाएंगी। मंत्री ने कहा कि अमरावती के मास्टरप्लान में 365 किलोमीटर की मुख्य सड़कों और 1,500 किलोमीटर की छोड़ी सड़कों का निर्माण शामिल है।
नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अमरावती के 29 गांवों के किसानों के साथ दो घंटे तक बातचीत की और उन्हें ‘ग्रीनफील्ड’ राजधानी कार्य पुन: आरंभ समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।