पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनने पर दी बधाई, ट्वीट कर जताई उनसे ये उम्मीद 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 28, 2019 07:30 PM2019-11-28T19:30:36+5:302019-11-28T19:43:09+5:30

मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है। 

PM Narendra Modi tweets, Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra | पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनने पर दी बधाई, ट्वीट कर जताई उनसे ये उम्मीद 

File Photo

Highlightsशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाइयां दी हैं।  

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाइयां दी हैं।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।'


बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है। 

उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ की सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैं। शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी शपथ ली। शिंदे और देसाई दोनों शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शपथ ग्रहण किया।

पाटिल मराठा समुदाय तो भुजबल ओबीसी वर्ग से आते हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है। 

महाराष्ट्र कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले थोराट मराठा समुदाय और तो राउत दलित समुदाय के चेहरा हैं। माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। 

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने और शिवसेना से मुख्यमंत्री बनने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गठन विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद हुआ है।

Web Title: PM Narendra Modi tweets, Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे