लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार, बोले- पुलवामा हमले के बाद बहे हर आंसू का लिया जाएगा जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 16, 2019 20:48 IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी।'' इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है।

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमले के बाद इस देश में जितने लोगों ने अपने आंसू बहाएं है...उसका जवाब दिया जाएगा। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के धुले में आयोजित जनसभा में पाकिस्‍तान पर इशारे करते हुए कहा, भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है।  

देशवासियों के आंसू का लूंगा जवाब- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा।'

देश के जवान बम चलाने वालों को सोने नहीं देंगे- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, ''धुले शहर में औद्योगिक शहर बनने की पूरी संभावना है। ये ऐसी जगह स्थित है, जहां से देश के अलग-अलग शहरों में व्यापार की संभावना है। यहां से कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं। आज यहां की कनेक्टिविटी को और सशक्त करते हुए दो रेल लाइनों का शिलान्यास किया गया है।''

पीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला या बम देने वाला, हमारे बहादुर सुरक्षा बल किसी को चैन से सोने नहीं देंगे।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अहर्निश काम किया है और उन्होंने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रूपये देने की सरकार की हाल की घोषणा की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि शनिवार को उद्घाटित विकास परियोजनाओं से धुले अगले 30 सालों में सटे हुए गुजरात के सूरत के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। 

मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना के तहत निचली पंजारा मध्यम परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने सुलवाड़े जामफल कनोली लिफ्ट सिंचाई योजना, धुले शहर जल आपूर्ति योजना, धुले नरदाना नयी रेल लाइन आदि का शिलान्यास किया।

जैश-ए-मोहम्मद ने ली पुलवामा हमले की जिम्मेदारी 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपुलवामा आतंकी हमलामहाराष्ट्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सीआरपीएफजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

भारतजॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर पीएम मोदी, देखिए शेयडूल

भारतपटनाः महावीर मंदिर पहुंच दर्शन, पिता नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि, आज दिल्ली पहुंच रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, वीडियो

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारत अधिक खबरें

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल