लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार, बोले- पुलवामा हमले के बाद बहे हर आंसू का लिया जाएगा जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 16, 2019 20:48 IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी।'' इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है।

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमले के बाद इस देश में जितने लोगों ने अपने आंसू बहाएं है...उसका जवाब दिया जाएगा। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के धुले में आयोजित जनसभा में पाकिस्‍तान पर इशारे करते हुए कहा, भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है।  

देशवासियों के आंसू का लूंगा जवाब- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा।'

देश के जवान बम चलाने वालों को सोने नहीं देंगे- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, ''धुले शहर में औद्योगिक शहर बनने की पूरी संभावना है। ये ऐसी जगह स्थित है, जहां से देश के अलग-अलग शहरों में व्यापार की संभावना है। यहां से कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं। आज यहां की कनेक्टिविटी को और सशक्त करते हुए दो रेल लाइनों का शिलान्यास किया गया है।''

पीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला या बम देने वाला, हमारे बहादुर सुरक्षा बल किसी को चैन से सोने नहीं देंगे।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अहर्निश काम किया है और उन्होंने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रूपये देने की सरकार की हाल की घोषणा की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि शनिवार को उद्घाटित विकास परियोजनाओं से धुले अगले 30 सालों में सटे हुए गुजरात के सूरत के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। 

मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना के तहत निचली पंजारा मध्यम परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने सुलवाड़े जामफल कनोली लिफ्ट सिंचाई योजना, धुले शहर जल आपूर्ति योजना, धुले नरदाना नयी रेल लाइन आदि का शिलान्यास किया।

जैश-ए-मोहम्मद ने ली पुलवामा हमले की जिम्मेदारी 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपुलवामा आतंकी हमलामहाराष्ट्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सीआरपीएफजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित