कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी चेतावनी, कहा- कोविड-19 अभी गया नहीं, रूप बदल रहा है ये बहरूपिया

By भाषा | Published: April 10, 2022 03:32 PM2022-04-10T15:32:43+5:302022-04-10T15:32:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देश के लोगों को अभी भी सावधान रहने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना अभी भी गया नहीं है और अपना रूप बदल रहा है।

PM Narendra Modi says covid-19 has not gone yet, it is changing its varients | कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी चेतावनी, कहा- कोविड-19 अभी गया नहीं, रूप बदल रहा है ये बहरूपिया

कोविड-19 अभी गया नहीं है, यह रूप बदल रहा है: प्रधानमंत्री मोदी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकोरोना वायरस अभी गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है: पीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदी ने लोगों से कोरोना के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की।गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर दी नसीहत।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की। मोदी ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया’ कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया। मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है। यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा। यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है। इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया। यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया।’’

उन्होंने कहा कि धरती मां को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए।’’ उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।

Web Title: PM Narendra Modi says covid-19 has not gone yet, it is changing its varients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे