Good Friday 2025: पीएम मोदी ने 'गुड फ्राइडे' को बताया करुणा और दया का दिन, देशवासियों को दिया ये संदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2025 10:31 IST2025-04-18T10:30:27+5:302025-04-18T10:31:51+5:30

Good Friday 2025: गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह दिन हमें दयालुता, करुणा और सदैव उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है।

pm Narendra Modi said Good Friday inspires us to show kindness and compassion | Good Friday 2025: पीएम मोदी ने 'गुड फ्राइडे' को बताया करुणा और दया का दिन, देशवासियों को दिया ये संदेश

प्रतीकात्मक फोटो

Good Friday 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर कहा कि यह दिन हमें दया, करुणा और सदैव उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है। ‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है। 

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘‘गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दया, करुणा और हमेशा बड़ा दिल रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।’’ 

गुड फ्राइडे, जिसे पवित्र शुक्रवार, महान शुक्रवार या ब्लैक फ्राइडे के रूप में भी जाना जाता है, कैल्वरी में ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने और मृत्यु का स्मरण करता है।

यह दुनिया भर के ईसाइयों द्वारा शोक, चिंतन और प्रार्थना के दिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को पड़ता है और इसका गहरा धार्मिक और भावनात्मक महत्व है, जो ईसा मसीह की पीड़ा, बलिदान और मानवता के लिए मुक्ति के अंतिम कार्य का प्रतीक है।

गुड फ्राइडे रोमन अधिकारियों द्वारा पोंटियस पिलाट के शासन के तहत यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने का प्रतीक है। यहूदी धार्मिक नेताओं द्वारा यीशु पर ईश्वर का पुत्र होने का दावा करने के लिए ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था और अंततः उन्हें सूली पर चढ़ाकर मौत की सजा सुनाई गई थी।

अन्य नेताओं ने यीशू को किया याद

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद किया और उन मूल्यों पर विचार किया, जिनके लिए ईसा मसीह खड़े थे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "इस पवित्र दिन पर, मैं यीशु मसीह के बलिदान को याद करने में सभी के साथ शामिल होता हूँ। उनका जीवन विनम्रता के साथ सेवा करने और हमारे दैनिक कार्यों में करुणा को अपनाने का एक कालातीत आह्वान है।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह गुड फ्राइडे हर दिल को करुणा, दया और प्रेम से भर दे और सभी के लिए शांति लाए।"

Web Title: pm Narendra Modi said Good Friday inspires us to show kindness and compassion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे