PMO के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- हमने खो दिया अद्भुत इंसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2018 09:45 AM2018-12-10T09:45:31+5:302018-12-10T09:45:31+5:30

जगदीश ठक्कर पिछले 17 सालों से नरेंद्र मोदी से जुड़े हुए थे। निधन के बाद पीएम मोदी ने ठक्कर के परिजनों से मुलाकात की।

PM Narendra Modi met the family of late Jagdish Thakkar, the PRO in the PMO and expressed condolences on his demise | PMO के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- हमने खो दिया अद्भुत इंसान

PMO के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- हमने खो दिया अद्भुत इंसान

Highlights1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर सीएम ऑफिस में पीआरओ रहे थे।जब 2014 में मोदी बतौर प्रधानमंत्री दिल्ली आए तो जगदीश ठक्कर को भी दिल्ली लाया गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कई पत्रकार वर्षों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे। उन्होंने गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। हमने एक बेहतरीन शख्स खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ किया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मोदी और ठक्कर ने कम से कम 17 वर्षों तक साथ काम किया है। पीएम मोदी ने ठक्कर के परिजनों से मुलाकात भी की।


पीएम ने आज एक भावुक ट्वीट में कहा, ''पीएमओ के पीआरओ जगदीश ठक्कर की मौत से दुखी हूं। जगदीशभाई एक अनुभवी पत्रकार थे और मैंने उनके साथ वर्षों तक काम किया। गुजरात और दिल्ली तक उनके साथ काम करना आनंददायक था। वह अपनी सादगी और जोशीले स्वभाव के लिए जाने जाते थे।''

1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर सीएम ऑफिस में पीआरओ रहे थे। उन्होंने 2001 में पीएम मोदी के साथ काम करना शुरू किया था। जब 2014 में मोदी बतौर प्रधानमंत्री दिल्ली आए तो जगदीश ठक्कर को भी दिल्ली लाया गया। उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में पीआरओ नियुक्त किया गया। 

Web Title: PM Narendra Modi met the family of late Jagdish Thakkar, the PRO in the PMO and expressed condolences on his demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे