मन की बात Highlights: शुभकामनाओं से लेकर संवेदना तक, पीएम मोदी ने इन बड़े मुद्दों पर रखे अपने विचार

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 26, 2018 11:05 AM2018-08-26T11:05:55+5:302018-08-26T14:04:06+5:30

रक्षाबंधन, केरल की बाढ़ और अटल बिहारी वाजपेयी के निधन समेत कई मुद्दों पर अपने मन की बात रख रहे हैं पीएम मोदी। इससे पहले उन्होंने 29 जुलाई को मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया था।

PM Narendra Modi Mann ki Baat 47th edtition updates and Highlights | मन की बात Highlights: शुभकामनाओं से लेकर संवेदना तक, पीएम मोदी ने इन बड़े मुद्दों पर रखे अपने विचार

मन की बात Highlights: शुभकामनाओं से लेकर संवेदना तक, पीएम मोदी ने इन बड़े मुद्दों पर रखे अपने विचार

नई दिल्ली, 26 अगस्तः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' का 47वां संस्करण पेश कर रहे हैं। उन्होंने आज रक्षाबंधन, केरल की बाढ़ और अटल बिहारी वाजपेयी के निधन समेत कई मुद्दों पर अपने मन की बात रखी। इसके अलावा पीएम के मन की बात में एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी बधाईयां प्रेषित की हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 जुलाई को मन की बात का 46वां संस्करण पेश किया था। उस कार्यक्रम में उन्होंने पर्यावरण के लिए इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाने की बात की थी। यहां पढ़ें पीएम मोदी की मन की बात की ताज़ा अपडेट्स... 

Mann ki Baat Highlights:-

- प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाओं से मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की।

- संस्कृत दिवस को ध्यान में रखते हुए पर पीएम मोदी ने चिन्मयी के सवाल का जवाब संस्कृत में दिया। उन्होंने कहा कि हर भाषा का अपना विशेष महत्व होता है। उन्होंने कर्नाटक के शिवमोगा जिले के उस गांव का जिक्र किया जहां आज भी संस्कृत में बात की जाती है।


- पीएम मोदी ने कहा, 'शिक्षक दिवस के मौके पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हैं। मैं सभी शिक्षकों को आने वाले शिक्षक दिवस की शुभकमानाएं देती हैं।'

- पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, कठिन परिश्रम करने वाले किसानों के लिए मानसून खुशहाली लेकर आता है लेकिन कभी कभी अतिवृष्टि भी हो जाती है। केरल इसका उदाहरण है। हमारी संवेदनाएं केरल में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। आपदाएं अपने पीछे जिस प्रकार की बर्बादी छोड़ जाती हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकन तभी मानवीयता की सच्ची झलक देखने को मिलती है।'

- पीएम मोदी ने कहा, 'सशस्त्र बलों के जवान केरल में चल रहे बचाव अभियान के नायक हैं। एयरफोर्स, नेवी, आर्मी, बीएसएफ ने संकट के क्षण में बहुत उत्तम कार्य किया है। मैं एनडीआरएफ के प्रयास भी रेखांकित करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करेंगे कि ओणम का पर्व केरल को शक्ति दे।'

- पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को देश के लिए एक बड़ी क्षति बनाया। इसके अलावा उन्होंने अटल जी के कार्यकाल में किए गए बड़े फैसलों का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया। जिसमें दल-बदल कानून को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, 'अटल जी ने ही बजट पेश करने का समय बदला। उन्हीं के कार्यकाल में ही इंडियन फ्लैग कोड बनाया गया और 2002 में इसे आधिकारिक किया गया। अटल जी ने बुनियादी सुधार किए हैं। देश में एकसाथ केंद्र और राज्य के चुनाव कराने के विषय में चर्चा बढ़ रही है। ये अच्छी बात है और लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत है।'


- पीएम मोदी ने कहा, 'लोकसभा की उत्पादकता 118 प्रतिशत रही। सभी सांसदों ने मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलने दिया। संसद का मानसून सत्र सामाजिक न्याय के रूप में हमेशा याद किया। इस सत्र में 21 विधेयक पास किए गए। दशकों से एससी एसटी कमीशन की तरह ही ओबीसी कमीशन की मांग चल रही थी। देश ने इसबार ओबीसी कमीशन बनाने का संकल्प पूरा किया। ये कदम सामाजिक न्याय के उद्देश्य को आगे ले जाने वाला सिद्ध होगा। एससी एसटी संशोधन विधेयक को भी पास किया गया। देश की नारीशक्ति के खिलाफ देश बर्दास्त नहीं कर सकता। इसलिए संसद ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर सख्त सजा का प्रावधान किया है।'

- पीएम मोदी ने कहा, 'एशियाई खेलों में मेडल जीत वाले देश के खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। ये सिर्फ पदक नहीं प्रमाण हैं। देश के लिए मेडल जीतने वालों में महिलाएं और 15-16 के युवा हैं। मैं सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएँ देता हूं। मैं देश के सभी नागरिकों से निवेदन करता हूं कि वो जरूर खेलें और अपनी फिटनेस का ध्यान रखें।'

- कानपुर से इंजीनियरिंग की छात्रा भावना त्रिपाठी ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि आगामी 15 सितंबर को इंजीनियरिंग डे के मौके पर हम जैसे छात्रों से बात करें। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भावना जी की भावना का आदर करता हूं। उन्होंने कहा, 'भारत इंजीनियरों की धरती रही है। हजार साल पहले से ऐसे-ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे। भारत रत्न विश्वेश्वरैया द्वारा बनाए बांध से आज भी लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्हीं के जन्मदिन पर 15 सितंबर को इंजीनियर डे मनाया जाता है।'

English summary :
Mann Ki Baat highlights, updates in hindi. Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the 47th edition of his radio program 'Mann Ki Baat'. PM Modi talked in 'Mann Ki Baat' on many topics including the Raksha Bandhan, the Kerala Flood and Atal Bihari Vajpayee's death. Apart from this, PM Narendra Modi also gave congratulatory greetings to the Indian players and athletes representing India and made India proud in Asian Games 2018 in Jakarta and Palembang in Indonesia.


Web Title: PM Narendra Modi Mann ki Baat 47th edtition updates and Highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे