प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया, पहले चरण में 75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया

By अनिल शर्मा | Updated: October 22, 2022 12:46 IST2022-10-22T12:37:58+5:302022-10-22T12:46:21+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।

PM Narendra Modi launched the employment fair 75 thousand people were given appointment letters | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया, पहले चरण में 75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया, पहले चरण में 75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया

Highlightsपीएम मोदी ने शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया।इस मौके पर  75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पीएम ने कहा, बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेला का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि विनिर्माण, पर्यटन क्षेत्र से बहुत सारे रोजगार पैदा होते हैं, सरकार इन क्षेत्रों के विस्तार पर ध्यान दे रही है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। इस मौके पर  75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पीएम मोदी ने कुछ महीनों पहले 10 लाख नौकरियां देने को कहा था और विभिन्न मंत्रालयों से अगले डेढ़ साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा था।

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा, बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं, अपनी आय बढ़ा रही हैं

नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम ने कहा कि आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा, इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।

Web Title: PM Narendra Modi launched the employment fair 75 thousand people were given appointment letters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे