PM मोदी ने की IBM के CEO अरविंद कृष्णा से बात, व्यापार पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के असर पर हुई चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: July 20, 2020 06:32 PM2020-07-20T18:32:52+5:302020-07-20T18:32:52+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम को बड़े स्तर पर अपनाया गया है और सरकार इसके लिए बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी और विनियामक वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से हो

PM Narendra Modi interacted with IBM CEO Arvind Krishna via video conferencing today. | PM मोदी ने की IBM के CEO अरविंद कृष्णा से बात, व्यापार पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के असर पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। 

Highlights नरेंद्र मोदी ने आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आईटी कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) के सीईओ अरविंद कृष्णा से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने आईबीएम और भारत के बीच मजबूत संबंधों और देश में इसकी व्यापक मौजूदगी की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। 

साथ ही दोनों ने व्यापार पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के असर पर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम को बड़े स्तर पर अपनाया गया है और सरकार इसके लिए बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी और विनियामक वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से हो।


 

Web Title: PM Narendra Modi interacted with IBM CEO Arvind Krishna via video conferencing today.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे