लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी उन पर फिर से विश्वास जताने पर लोगों का आभार व्यक्त करने और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। इससे पहले पीएम मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम
वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जायेंगे। उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के अनुसार वह सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और बाद में अपनी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।
27 May, 19 01:13 PM
बीजेपी ईमानदारी से लोकतंत्र चलाती है। बीजेपी को आज भी अछूत समझा जाता है, कमियां हैं लेकिन हमारे इरादे नेक हैं। राजनीतिक छुआछूत को दूर किया जाना चाहिए: पीएम मोदी
27 May, 19 01:09 PM
पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं। आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है। पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी
27 May, 19 01:09 PM
देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है। आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है। इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है: पीएम मोदी
27 May, 19 01:08 PM
सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो 'कार्य+कार्यकर्ता' वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम मोदी
27 May, 19 01:05 PM
सफलता के लिए सरकार और संगठन की सिनर्जी जरूरी है। सरकार नीति संगठन रणनीति बनाता है। कार्यकर्ता ने सरकार के काम का विश्वास पैदा किया: मोदी
27 May, 19 01:01 PM
आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है। 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है। उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी
27 May, 19 12:58 PM
देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमेस्ट्री होती है। ये केमेस्ट्री कभी-कभी सारे गुणा-भाग, सारे गणित को पराजित कर देता है। 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी की हैट्रिक लगी: पीएम मोदी
27 May, 19 12:48 PM
विरोधी उम्मीदवारों का भी दिल से धन्यवाद। काशी ने हर घर के मोदी चुनाव लड़ रहे थे। आप सब मोदी बन गये। काशी के हर गली में मोदी चुनाव लड़ रहे थे: पीएम मोदी
27 May, 19 12:44 PM
शायद ही कोई उम्मीदवार होगा जो चुनाव के समय इतना निश्चिंत होगा। इसका कारण आप कार्यकर्ताओं की मेहनत थी। जब वोट हो रहे थे तब भी निश्चिंत था और जब गिनती हो रही थी तब भी निश्चिंत था। इसलिए मैं चैन से जाकर केदार में बाबा के पास बैठ गया: पीएम मोदी
27 May, 19 12:42 PM
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा- 'कार्यकर्ताओं का संतोष ही मेरे जीत का मंत्र है।'
27 May, 19 12:39 PM
पीएम मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं संबोधित, भोजपुरी में की भाषणा की शुरुआत
27 May, 19 12:26 PM
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अमित शाह, योगी और पीएम मोदी: अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी वाराणसी के लोगों में भरोसा है। यहां और देश भर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की।
27 May, 19 12:27 PM
मैं बीजेपी की ओर से काशी, यूपी, उसके सभी मतदातागण और कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर प्रणाम करने आया हूंः अमित शाह
27 May, 19 12:18 PM
पीएम मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में पहुंचे हैं। यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पीएम मोदी जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर योजना पर काम हुआ। यहीं कारण रहा कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने मोदी जी के लिए वोट दिया।
27 May, 19 11:05 AM
काशी विश्वानाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं पीएम मोदी।
27 May, 19 10:57 AM
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं।
27 May, 19 10:38 AM
वाराणसी में पीएम मोदी- काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकर करते पीएम, देखें वीडियो
27 May, 19 10:06 AM
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
27 May, 19 09:56 AM
पीएम नरेंद्र मोदी जीत के बाद पहली बार पहुंचे वाराणसी, थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेेंगे।
27 May, 19 09:34 AM
नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा: सड़कों पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए
27 May, 19 09:09 AM
नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी हुई। काशी विश्वनाथ मंदिर के ठीक बाहर एक एलईडी स्क्रिन भी लगी हुई है जहां अंदर की तस्वीरों का लाइव स्ट्रिम किया जाएगा जब पीएम मोदी अंदर पूजा-अर्चना कर रहे होंगे।
27 May, 19 08:18 AM
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 9 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन करेंगे।
27 May, 19 08:01 AM
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रास्तों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है।