राज्य सभा में बोले पीएम मोदी- इंडिया इज मदर ऑफ डेमोक्रेसी, हमारा लोकतंत्र ऐसा नहीं जिसकी खाल कोई उधेड़ दे

By विनीत कुमार | Published: February 8, 2021 11:10 AM2021-02-08T11:10:45+5:302021-02-08T13:34:56+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्य सभा में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की ओर से लोकतंत्र के खतरे में होने को लेकर कही गई बातों पर भी जवाब दिया।

PM Narendra Modi in Rajya Sabha says India is mother of democracy | राज्य सभा में बोले पीएम मोदी- इंडिया इज मदर ऑफ डेमोक्रेसी, हमारा लोकतंत्र ऐसा नहीं जिसकी खाल कोई उधेड़ दे

राज्य सभा में पीएम मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsराज्य सभा में पीएम मोदी ने कहा- भारत लोकतंत्र की जननी, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशनभारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, इसलिए आपातकाल से हम उबर सके: पीएम मोदी'भारत का इतिहास लोकतांत्रिक संस्थानों के उदाहरणों से भरा पड़ा है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुए चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष की ओर से लोकतंत्र को खतरे में बताए जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है जिसकी खाल कोई भी उधेड़ दे।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहा जाता है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ये सुनकर हमें भी अच्छा लगता है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'दुनिया में जो शब्द हम सुनते हैं, उसे ही हम भी पकड़ कर चलने लगते हैं। हम अपने बच्चों को लेकिन ये नहीं बताते कि इंडिया इज मदर ऑफ डेमोक्रेसी, भारत लोकतंत्र की जननी है।'  

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साथ ही कहा, ‘हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है। भारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन हमें मिलता है।' 

पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस का किया जिक्र

पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब देश में आपातकाल लगा, तो न्यायपालिका और देश की क्या हालत थी सभी को पता है। इसके बावजूद देश का लोकतंत्र इतना ताकतवर है कि आपातकाल को हमने पार कर दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत इमरजेंसी को पार करने में कामयाब इसलिए रहा कि क्योंकि देश के मूल में लोकतंत्र है। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के भाषण पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब वे भाषण दे रहे थे तो मुझे लगा कि ये इमरजेंसी तक पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस सांसद का भाषण कांग्रेस की तरह की तरह निराश करने वाला था।'

Web Title: PM Narendra Modi in Rajya Sabha says India is mother of democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे