PM Narendra Modi files Nomination: वो 4 लोग, जो प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे वाराणसी डीएम ऑफिस, जानें

By आकाश चौरसिया | Updated: May 14, 2024 12:52 IST2024-05-14T12:08:48+5:302024-05-14T12:52:15+5:30

PM Narendra Modi files Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन इन 4 प्रस्तावकों के साथ किया। यहां जानें ये कौन हैं और किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

PM Narendra Modi files Nomination four people proposers reach Varanasi DM office with prime minister | PM Narendra Modi files Nomination: वो 4 लोग, जो प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे वाराणसी डीएम ऑफिस, जानें

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अपना नामांकन इस दौरान एनडीए के सहियोगियों ने भी लिया हिस्सायही नहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहें उपस्थित

PM Narendra Modi files Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ इस दौरान प्रस्तावक के रूप में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर पहुंचे। ये सभी प्रस्तावक ओबीसी, दलित और बाह्मण समुदाय से आते हैं। यही नहीं इस मौके पर खुद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें।  

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। पीएम मोदी ने इसके बाद काल भैरव मंदिर के भी दर्शन किये।

इन 4 प्रस्तावकों के बारे में यहां जानिए
-पंडित गणेश्वर शास्त्री भी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में से एक रहे, ये वही हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था, ये ब्राह्मण समाज से हैं।
-बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और जनसंघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। बैजनाथ रोहनिया-सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। 
-लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समुदाय से हैं।
-संजय सोनकर दलित समाज से हैं।

वाराणासी में क्या है जाति समीकरण इसे भी समझें- यूपी की वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा ब्राह्मण, 2.5 लाख ओबीसी, जबकि करीब 1.25 लाख दलित मतदाता हैं। 

क्यों प्रस्‍तावक है जरूरी..
चुनावों में प्रस्‍तावक की भूमिका काफी अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्‍मीदवार के नाम का प्रस्‍ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्‍तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्‍मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्‍तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्‍वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्‍मीदवार के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत होती है। 

PM नरेंद्र मोदी के नामांकन में NDA सहयोगी भी हुए शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। हालांकि सामने नहीं आए, लेकिन सभी वहां जिलाधिकारी मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रहें।

NDA में भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र), प्रफुल पटेल सहित कई नेता भी नजर आएं।

Web Title: PM Narendra Modi files Nomination four people proposers reach Varanasi DM office with prime minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे