पीएम मोदी एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर गंभीर, नीति आयोग की बैठक में की चर्चा

By भाषा | Published: June 17, 2018 06:49 PM2018-06-17T18:49:03+5:302018-06-18T07:29:03+5:30

केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने के विचार पर गौर कर रही है

PM Narendra Modi discusses the issue of holding elections together in NITI Aayog | पीएम मोदी एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर गंभीर, नीति आयोग की बैठक में की चर्चा

पीएम मोदी एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर गंभीर, नीति आयोग की बैठक में की चर्चा

नई दिल्ली, 17 जूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने पर आज व्यापक चर्चा कराने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा होने पर आर्थिक बचत होगी। नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक में आज प्रधानमंत्री ने यह बात कही। बैठक में लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। 

कुछ समय से केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने के विचार पर गौर कर रही है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है ‘‘प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने के मुद्दे पर इस बात को ध्यान में रखते हुए चर्चा का आह्वान किया कि ऐसा होने पर आर्थिक बचत होगी और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल भी हो सकेगा। ’’ 

नीति आयोग ने पिछले साल वर्ष 2024 से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने का सुझाव दिया था ताकि ‘चुनाव प्रचार मोड’ की वजह से प्रशासन में व्यवधान कम से कम हो सके। बैठक में अपने संबोधन के समापन में मोदी ने यह भी कहा कि भारत में कृषि के क्षेत्र में कंपनियों द्वारा निवेश बहुत ही कम है। 

उन्होंने राज्य सरकारों से कृषि के क्षेत्र में उद्योगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नीतियां बनाने का अनुरोध भी किया। अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर मोदी ने कहा कि दुनिया को अपेक्षा है कि भारत जल्द ही पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने राज्यों को प्रोत्साहित किया कि वे वित्त आयोग को बेहतर सुझाव दें कि किस प्रकार से परिणामोन्मुख निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है और खर्चों में सुधार किया जा सकता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: PM Narendra Modi discusses the issue of holding elections together in NITI Aayog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे