अमेरिका से लौटकर पीएम मोदी ने कहा- ट्रंप का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो सब तो है ही लेकिन...

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 28, 2019 21:14 IST2019-09-28T21:09:36+5:302019-09-28T21:14:20+5:30

पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही जनता को संबोधित करते हुए अमेरिकी दौरे के अपने अनुभव से रूबरू कराया, साथ ही अमेरिकी उनके स्वागत में किए गए कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी का पीएम मोदी ने अपने भाषण दोस्ती का नाम दिया।

PM Narendra Modi after his arrival from Us in Delhi says shares his experiance and feeling | अमेरिका से लौटकर पीएम मोदी ने कहा- ट्रंप का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो सब तो है ही लेकिन...

अमेरिका से लौटकर पीएम मोदी ने दिल्ली में उनके स्वागत में खड़े लोगों को संबोधित किया।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (28 सितंबर) को अमेरिका से भारत लौट आए। पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही जनता को संबोधित करते हुए अमेरिकी दौरे के अपने अनुभव से रूबरू कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (28 सितंबर) को अमेरिका से भारत लौट आए। पीएम के आगमन के मौके दिल्ली के पालम हवाईअड्डे के बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं और पीएम मोदी के समर्थकों का हुजूम लगा था। पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही जनता को संबोधित करते हुए अमेरिकी दौरे के अपने अनुभव से रूबरू कराया, साथ ही अमेरिका में उनके स्वागत में किए गए कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी को पीएम मोदी ने अपने भाषण में दोस्ती का नाम दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ''ह्यूस्टन का वो समाहोह, उसकी विशालयता और भव्यता, प्रेजिडेंट का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो तो सब है ही, लेकिन इतने कम समय में अमेरिका के हमारे भारतीय भाई-बहनों ने जिस शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी वाहवाही हर तरफ थी।''

पीएम मोदी ने देशवासियों को प्रणाम करते हुए भाषण शुरू किया, उन्होंने कहा, ''सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं।

2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया।  दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है।

इस अहमियत का एक एक विराट रूप मैंने इस बार अमेरिका में देखा है। विश्व भर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है, यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है। भारत किस तरह दुनिया का दिल जीत सकता है, ये मैंने अपनी आंखों से देखा है, खुद अनुभव किया है। मैं आज यहां से अमेरिका में रहने वाले अपने भाई-बहनों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।''

Web Title: PM Narendra Modi after his arrival from Us in Delhi says shares his experiance and feeling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे