पीएम मोदी का दावा-उनकी सरकार सभी भारतीय के लिए कर रही है काम, तृणमूल कांग्रेस का तंज-आज एक अप्रैल नहीं है

By भाषा | Updated: February 5, 2020 14:04 IST2020-02-05T14:04:00+5:302020-02-05T14:04:00+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्वाह्न में ट्वीट किया, ‘‘हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं। यही भारत का स्वभाव है। हम चाहते हैं कि सभी भारतीय स्वस्थ और प्रसन्न रहें।

PM Modi's claim - his government is doing work for all Indians, Trinamool Congress stance - Today is not an April | पीएम मोदी का दावा-उनकी सरकार सभी भारतीय के लिए कर रही है काम, तृणमूल कांग्रेस का तंज-आज एक अप्रैल नहीं है

एक अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ (मूर्ख दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। 

HighlightsPM मोदी ने दावा किया कि सरकार प्रत्येक भारतीय के लिए काम कर रही हैइसपर डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि ‘‘आज एक अप्रैल नहीं है।’’

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे पर कि उनकी सरकार प्रत्येक भारतीय के लिए काम कर रही है, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बुधवार को उन्हें जवाब देते हुए कहा कि ‘‘आज एक अप्रैल नहीं है।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्वाह्न में ट्वीट किया, ‘‘हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं। यही भारत का स्वभाव है। हम चाहते हैं कि सभी भारतीय स्वस्थ और प्रसन्न रहें। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की राह पर बढ़ते हुए हम प्रत्येक भारतीय के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।’’

अपने जवाब में ओ’ब्रायन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग भी किया है। गौरतलब है कि एक अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ (मूर्ख दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। 

Web Title: PM Modi's claim - his government is doing work for all Indians, Trinamool Congress stance - Today is not an April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे