'बिम्सटेक' में हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, आतंकवाद समेत अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 30, 2018 07:54 AM2018-08-30T07:54:39+5:302018-08-30T09:55:56+5:30

BIMSTEC Summit in Nepal Updates: पीएम मोदी नेपाल में गुरुवार और शुक्रवार को हो रही ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन' (बिम्सटेक) की बैठक में हिस्सा लेंगे। ये बैठक दोनों देशों के लिए खासा अहम बताई जा रही है। 

pm modi will take part in bimstec stronger cooperation from neighboring countries | 'बिम्सटेक' में हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, आतंकवाद समेत अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

'बिम्सटेक' में हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, आतंकवाद समेत अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 30 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश नेपाल पहुंते गए हैं।  जहां उनका जमकर स्ववागत किया गया है। वह नेपाल में गुरुवार और शुक्रवार को हो रही ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन' (बिम्सटेक) की बैठक में हिस्सा लेंगे। ये बैठक दोनों देशों के लिए खासा अहम बताई जा रही है। 

इस बैठक में आतंकवाद समेत सुरक्षा व साइबर अपराध, आपदाओं के अलावा कारोबार एवं कनेक्टिविटी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी और आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। पीएम मोदी की यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इस यात्रा से पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। इय यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने अपने फेसबुक अकांउट पर इसके बारे में लिखा था।


पीएम मे लिखा कि शिखर बैठक के दौरान वे ‘बंगाल की खाड़ी बहु क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल' (बिम्सटेक) देशों के नेताओं के साथ क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत बनाने, कारोबारी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और शांतिपूर्ण एवं समृद्ध बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के निर्माण में सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ शिखर सम्मेलन का विषय शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बंगाल की खाड़ी है और यह हम सभी की साझी आकांक्षाओं एवं चुनौतियों के संबंध में सामूहिक प्रतिक्रिया में मददगार होगा।’ 

कहा जा रहा है कि इस बैठक में सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही बिम्सटेक बैठक से इतर प्रधानमंत्री समूह के देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक एवं चर्चा भी कर सकते हैं। 

English summary :
BIMSTEC Summit in Nepal Updates: Prime Minister Narendra Modi arrived in Nepal. He will take part in the 'Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Co-operation' (BIMSTEC) meeting on Thursday and Friday in Nepal.


Web Title: pm modi will take part in bimstec stronger cooperation from neighboring countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे