गोवा के लोगों से 23 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी : मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:07 IST2021-10-20T21:07:05+5:302021-10-20T21:07:05+5:30

गोवा के लोगों से 23 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी : मुख्यमंत्री
पणजी, 20 अक्टूबर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की ध्वजवाहक “स्वयंपूर्ण गोवा” योजना के कार्यान्वयन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा के लोगों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक सरपंच, नगर निगम के अध्यक्ष और योजना के लाभार्थी समेत गोवा के सात लोगों से सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कार्यक्रम (योजना) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “आत्मनिर्भर भारत” पहल का ही विस्तार है।”
सावंत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के साथ गोवा के हर कोने में लोगों तक पहुंच रहे हैं।
‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ योजना का क्रियान्वयन पिछले साल दो अक्टूबर से शुरू हुआ था।
गोवा सरकार के अनुसार, यह योजना राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों के घर तक पहुंचाती है। इस योजना के तहत, सरकारी अधिकारी, शिक्षक और छात्र प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके हर गांव आत्मनिर्भर हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।