आज एटा में गरजेंगे पीएम मोदी , सुरक्षा के हुए ये कड़े इंतजाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 20, 2019 06:16 AM2019-04-20T06:16:05+5:302019-04-20T06:16:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक रैली हर रोज कर रहे हैं। शनिवार को पीएम एटा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं हैं।

pm modi will adders rally in ettah | आज एटा में गरजेंगे पीएम मोदी , सुरक्षा के हुए ये कड़े इंतजाम

आज एटा में गरजेंगे पीएम मोदी , सुरक्षा के हुए ये कड़े इंतजाम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक रैली हर रोज कर रहे हैं। शनिवार को पीएम एटा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं हैं। 

पीएम की रैली के लिए खास तैयारी की गई हैं।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य वीआईपी भी पहुंचेंगे। खबर के अनुसार एक लाख से ज्यादा लोगों को लाने की भारतीय जनता पार्टी ने व्यवस्था की है।

पीएम 2014 में भी यहां रैली की थी, खास बात ये है कि तब पीएम ने 21 अप्रैल को रैली की थी, जिसमें भारी जनसमूह उमड़ा था ।अब प्रधानमंत्री यहां 20 अप्रैल को आ रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और वे रैली की तैयारियों में कई दिन से जुटे हुए थे।

पार्टी ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए डेढ़ बजे का समय दिया है। बीजेपी की रणनीति के मुताबिक रैली में ज्यादा से ज्यादा पिछड़े वर्ग के लोगों को लाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सभा में एटा सदर, मारहरा, पटियाली, अमांपुर, कासगंज विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ आ सकती है। इसके अलावा हेलीपैड भी रामलीला मैदान में ही बनाए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा को लेकर 10 कंपनी पीएसी, 2 हजार सिपाही, 400 इंस्पेक्टर एवं उपनिरीक्षक, 300 ट्रैफिक पुलिस कर्मी, 200 महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। फोर्स के साथ ब्रीफिंग की गई, जिसमें सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथ है।

Web Title: pm modi will adders rally in ettah