बिना सुरक्षा के अचानक एम्स पहुंचे पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी का जाना हाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 25, 2018 08:31 AM2018-06-25T08:31:15+5:302018-06-25T08:34:11+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में पूर्व पीएम का हालचाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे।

pm modi visits aiims without security to enquire about vajpayees health | बिना सुरक्षा के अचानक एम्स पहुंचे पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी का जाना हाल

बिना सुरक्षा के अचानक एम्स पहुंचे पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी का जाना हाल

नई दिल्ली,25 जून : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में पूर्व पीएम का हालचाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। खास बात ये थी कि पीएम मोदी बिना सुरक्षा और प्रोटोकॉल के ही एम्स पहुंचे। कहा जा रहा है कि पीएम के अस्पताल पहुंचने की जानकारी पहले से किसी को नहीं थी, वह अचानक वहां पहुंचे थे।

 नरेन्द्र मोदी रविवार रात अचानक एम्स पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में उनका काफिला अचानक एम्स पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप मच गया और अस्पताल की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम अस्पताल में करीब 40 मिनट तक रुके। खबर लिखे जाने तक एम्स प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे कई दिग्गज नेता, एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम

खबर के मुताबिक वह रविवार रात करीब 8:10 मिनट पर पीएम एम्स पहुंचे थे। खबर के मुताबिक इस बीच उन्होंने श्री वाजपेयी की हालत का जायजा लिया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं,  अटल जी के स्वास्थ्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि एम्स में पिछले कुछ दिनों से अटल जी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून को एम्स में भर्ती हुए हैं। वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 
 

Web Title: pm modi visits aiims without security to enquire about vajpayees health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे