अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे कई दिग्गज नेता, एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 17, 2018 05:21 AM2018-06-17T05:21:13+5:302018-06-17T05:21:13+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में पूर्व पीएम का हालचाल लेने आज कई दिग्गज दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे।

Raman Singh, Nitish Kumar reached hospital to meet Atal Bihari Vajpayee | अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे कई दिग्गज नेता, एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे कई दिग्गज नेता, एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम

नई दिल्ली, 17 जून : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में पूर्व पीएम का हालचाल लेने आज कई दिग्गज दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी अलट बिहारी को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से पूर्व पीएम के  स्वास्थ्य की हर एक जानकारी ली। उनके साथ रघुवर साथ भी अस्पताल पहुंचे थे। यूरिन इंफेक्शन की वजह से भर्ती हुए थे। वहीं  13 जून को शाम 5 बजे के आस-पास यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे हैं।



वाजपेयी को मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार (11 जून) को भर्ती कराया गया था। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष आरती विज ने मंगलवार को कहा था उनकी हालत स्थिर है। हालत में अब थोड़ा सुधार है। वह एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं। सभी प्रमुख मानक स्थिर हैं। संक्रमण के नियंत्रित होने तक वह अस्पताल में रहेंगे।



वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

Web Title: Raman Singh, Nitish Kumar reached hospital to meet Atal Bihari Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे