PM Modi US Visit Live: भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट की डील पर लगी मुहर, पीएम नरेंद्र मोदी और बाइडेन के बीच बनी सहमति
By अंजली चौहान | Updated: September 22, 2024 10:38 IST2024-09-22T10:00:58+5:302024-09-22T10:38:59+5:30
PM Modi US Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने डेलावेयर में बिडेन के आवास पर क्वाड शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन डील और कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना सहित कई विषयों पर चर्चा की।

PM Modi US Visit Live: भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट की डील पर लगी मुहर, पीएम नरेंद्र मोदी और बाइडेन के बीच बनी सहमति
PM Modi US Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअमेरिका में आयोजित क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता की। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शीर्ष नेताओं ने MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन डील और कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर बातचीत की।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ''पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका लगातर वैश्विक स्तर पर रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं। जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हितों के अभिसरण और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से प्रेरित मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों को कवर करती है।" विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि वार्ता "पारस्परिक हित के क्षेत्रों" में अमेरिका-भारत द्विपक्षीय साझेदारी को बेहतर बनाने पर केंद्रित थी। नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र भी शामिल था।
इसी तरह, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति बिडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने निरंतर आशावाद और अत्यधिक विश्वास व्यक्त किया कि हमारे लोगों, हमारे नागरिक और निजी क्षेत्रों और हमारी सरकारों के गहरे संबंधों को मजबूत करने के अथक प्रयासों ने अमेरिका-भारत साझेदारी को आने वाले दशकों में और भी अधिक ऊंचाइयों की ओर अग्रसर किया है।"
MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन डील
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ड्रोन की खरीद और संयुक्त सैन्य अभ्यास सहित दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत द्वारा 31 जनरल एटॉमिक्स MQ-9B (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) ड्रोन की खरीद का स्वागत किया, जो भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को बढ़ाएगा।
अमेरिका ने फरवरी में 3.99 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत से भारतीय सेना को 31 MQ-9B ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी थी। 31 ड्रोन में से भारतीय नौसेना को 15 सी गार्डियन ड्रोन मिलेंगे, जबकि भारतीय वायु सेना और सेना को आठ-आठ स्काई गार्डियन ड्रोन मिलेंगे।