Coronavirus: सरकार ने WhatsApp पर चैटबॉट किया शुरू, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट- ऐसे पाएं सही जानकारी
By भाषा | Updated: March 21, 2020 22:37 IST2020-03-21T22:31:48+5:302020-03-21T22:37:58+5:30
इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं। इस चैटबॉट को 'मायगव कोरोना हेल्पडेक्स' नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर व्हाट्सऐप संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है।

(Image Courtesy: Twitter/@narendramodi)
कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने और सोशल मीडिया पर अफवाहों तथा गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए मैसेज प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक चैटबॉट शुरू किया गया है।
इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं। इस चैटबॉट को 'मायगव कोरोना हेल्पडेक्स' नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर व्हाट्सऐप संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है।
यहां कोरोना वायरस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब हैं, जैसे इसके लक्षण, बचाव के उपाए और हेल्पलाइन नंबर, क्षेत्रवार संक्रमण के मामलों की संख्या, सरकारी सलाह आदि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है।
Sharing correct information, avoiding incorrect panic.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
Here is an effort by WhatsApp and @mygovindia to ensure you receive accurate and verified information on Coronavirus.
Please click on this link https://t.co/REabfIp5QT or send Hi on +919013151515. #IndiaFightsCoronapic.twitter.com/0maqUE3PvG
सू्त्रों ने कहा कि इस चैटबॉट को जियो हैपटिक टेक्नालॉजीज ने विकसित और कार्यान्वित किया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। चैटबॉट एक ऐसा साफ्टवेयर है, जहां कृत्रिम मेधा के जरिए लोगों के बातचीत या लिखित संवाद किया जाता है।