देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात

By भाषा | Published: December 3, 2019 12:41 PM2019-12-03T12:41:21+5:302019-12-03T12:41:21+5:30

गौरतलब है कि डा. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर 1884 को बिहार के सारण जिले के जीरादेई गांव में हुआ था ।

PM Modi tribute to the first President of the country, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary, tweeted this | देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात

देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात

Highlightsप्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘देश के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने कहा, ‘‘ विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘देश के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई, साथ ही संविधान के निर्माण में भी विशिष्ट योगदान दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।’’

गौरतलब है कि डा. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर 1884 को बिहार के सारण जिले के जीरादेई गांव में हुआ था । भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्र निर्माण को समर्पित आपका जीवन सदैव हम सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।’’ 

Web Title: PM Modi tribute to the first President of the country, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary, tweeted this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे